
Farmers Protest: एक बार फिर से पंजाब-हरियाणा (Punjab-Haryana) बॉर्डर से किसान दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं किसानों ने इसे ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन नाम दिया है, जिसमें शंभू बॉर्डर पर 8 महीने (13 फरवरी) से धरना दे रहे किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली के बिना पैदल ही दिल्ली की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.
101 किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर पर
बता दें आज 101 किसानों का पहला जत्था रवाना होने की कोशिश में शंभू बॉर्डर (Shambhu border) पर जुटा हुआ है. इन सब के बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) ने कहा, हमने जो प्रस्ताव दिया है वह यह है कि या तो आप ‘जत्थे’ को शांतिपूर्वक दिल्ली ( Delhi ) जाने दें या बातचीत करें.
उन्होंने हमसे ज्ञापन मांगा है. हम ज्ञापन को व्हाट्सएप के जरिए एसपी अंबाला को भेजेंगे. अगर उनका पत्र देर रात आता है, तो हमारे दरवाजे बातचीत के लिए खुले हैं. सभी नेताओं से चर्चा करने के बाद, हम आपको अगले कदमों के बारे में सूचित करेंगे.
आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा-और दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है. सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों पर लगा दी गई है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
ड्रोन और वाटर कैनन का अरेंजमेंट भी किया गया है. बता दें कि शंभू बॉर्डर पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अंबाला को जोड़ती है. आज शंभू बॉर्डर पर किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान किसान नेता पंढेर ने कहा कि पुलिस की टियर गैस से 2 किसान गंभीर रूप जख्मी हुए हैं.
उन्होंने कहा कि पहले केंद्र और राज्य के मंत्री बोलते थे कि किसान ट्रैक्टर पर आते हैं, लेकिन आज तो हम पैदल जा रहे थे, अगर हम दिल्ली जा सकते तो PM मोदी से जाकर सवाल पूछते. पंढेर ने कहा कि जिस तरीके से हम पर हमला हुआ, वो हमारी नैतिक जीत है.
रविवार को कूच करेंगे किसान
उन्होंने कहा, हम केंद्र के कृषि मंत्री से बातचीत करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि कल यानी शनिवार को का जत्था नहीं जाएगा. अब रविवार को कूच करेंगे.केंद्र ने वार्ता का भरोसा दिया है, अब परसों 12 बजे जत्था कूच करेगा.
शंभू बॉर्डर पर 101 किसानों का जत्था जो दिल्ली की तरफ पैदल कूच की कोशिश कर रहा था वापस चला गया है. अब मीटिंग करके कल के बारे में रणनीति बताई जाएगी. हालांकि दूसरे किसान अब भी पुलिस के नजदीक हैं.