No-Confidence Motion: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के खिलाफ कांग्रेस (Congress) अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है, फिलहाल संसद के चालू शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों का तापमान हाई है. सूत्रों के मुताबिक विपक्षी इंडिया ब्लॉक राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए ये प्रस्ताव लाने वाली है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेताओं ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाने का निर्णय लिया है, विपक्षी नेताओं का दावा है कि अब तक इस पर 50 से ज्यादा सांसदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं.

सभी पार्टियों ने जताई सहमति

‘इंडिया’ ब्लॉक की सभी पार्टियों ने इस अविश्वास प्रस्ताव पर सहमति जताई है और जल्द ही इसे राज्यसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है, अब इससे ये तो साफ है कि सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्षी गठबंधन एकजुट हो गया है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इंडिया ब्लॉक के प्रदर्शनों से दूर-दूर नजर आ रहे टीएमसी और सपा के सांसदों ने भी अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक विपक्षी दल मंगलवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं.

50 से ज्यादा सदस्यों ने किये हस्ताक्षर

बताया जाता है कि अविश्वास प्रस्ताव तैयार है और इस पर 50 सदस्यों ने हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. दरअसल, सोमवार को राज्यसभा में जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर हंगामे के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के रुख को देखते हुए कांग्रेस उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है.

सोमवार को जॉर्ज सोरोस से जुड़े मुद्दे पर जिस तरह से राज्यसभा में हंगामा हुआ, उसे लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य सभापति जगदीप धनखड़ से नाराज बताए जा रहे हैं.

वहीं, सोमवार को राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच भारी हंगामा हुआ, जिसके कारण उच्च सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करने के बाद दोपहर करीब 3 बजकर 10 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।