
Parliament Winter Session News: मंगलवार को संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के नेताओं ने अदाणी मुद्दे पर संसद परिसर में प्रदर्शन किया, विपक्षी सांसदों की ओर से अडाणी मामले पर चर्चा की लगातार मांग की जा रही है, साथ में संसद परिसर में रोजाना नए तरीके से प्रदर्शन भी किया जा रहा है.
बता दें वे विपक्षी सांसद काला बैग लेकर आए थे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) के कार्टून छपे थे और सामने की तरफ मोदी-अदाणी भाई-भाई लिखा था.
पीएम मोदी और अडानी के खिलाफ नारे लगाए
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस, द्रमुक, लेफ्ट और अन्य पार्टियों के सांसदों ने मकर द्वार के सामने प्रदर्शन किया, उन्होंने मोदी-अदाणी के खिलाफ नारे भी लगाए।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कई विपक्षी सांसदों ने आज मंगलवार को अडाणी मुद्दे पर संसद परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी दल भी शामिल हो रहे हैं. काले रंग के झोले में मोदी-अडाणी का नाम छपवाना विपक्ष की ओर से जारी विरोध प्रदर्शनों की सीरीज में नया तरीका है.
राहुल ने ली सांसदों की बैठक
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को संसदीय कार्यवाही शुरू होने से पहले अलग-अलग मुद्दों पर पार्टी के रुख और संसद में आगे की राह का जायजा लेने के लिए लोकसभा में कांग्रेस सांसदों की एक बैठक की.
भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अदाणी सहित सात लोगों पर अमेरिका के न्याय विभाग ने आरोप लगाया है कि उन्होंने आंध्र प्रदेश और ओडिशा सरकार के अधिकारियों को महंगी सौर उर्जा खरीदने के लिए रिश्वत दी.
जब से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई तभी से अडाणी मुद्दे पर विपक्ष लगातार संसद परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल अडाणी और अन्य कंपनी के अधिकारियों पर अमेरिकी अदालत में अभियोग लगाए जाने के बाद जेपीसी से जांच की मांग कर रहे हैं.