Aligarh Shiv Mandir News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जिले की मुस्लिम आबादी के बीच मंदिर मिला है. ये शिव मंदिर 50 साल से जायदा पुराना बताया जा रहा है, मंदिर के अंदर देवी-देवताओं की मूर्तियां गायब हैं, उसमें सबमर्सिबल की खुदाई में निकली मिट्टी को नगर निगम के कर्मचारियों ने भर दिया.

उसी मिट्टी के नीचे शिवलिंग दबा हुआ मिला. मंदिर की दयनीय हालत देख हिंदूवादी संगठन के लोग भड़क गए. उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर मंदिर पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया. बताया गया कि यहां पूर्व में कुछ हिंदू परिवार रहते थे, लेकिन वह हिंदू परिवार यहां से मकान बेचकर चले गए.

मंदिर देख हिन्दुओं में फैला आक्रोश

इसके बाद यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों का मंदिर पर कब्जा रहा है, मुस्लिम बस्ती में मंदिर की जानकारी होने पर आज कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बस्ती में पहुंचकर शिव मंदिर को कब्जा मुक्त कराया. जबकि, स्थानीय मुस्लिमों का कहना है कि मंदिर अपनी वास्तविक हालत में है, इसका रख-रखाव न होने के कारण यह जर्जर अवस्था में है.

मंदिर की साफ-सफाई कर मंदिर में पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है, वहीं, मंदिर मिलने की जानकारी पर भाजपा से जुड़े कुछ नेता व करणी सेना सहित कई हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश पनप गया. जिसके चलते हिंदूवादी संगठनों के लोग बड़ी तादाद में इकठ्ठा होकर मौके पर पहुंच गए.

पुलिस ने शुरू की जांच

अलीगढ़ एसपी सिटी मृगंग पाठक ने बताया कि एक सूचना आया था थाना बन्ना देवी स्थित सराय रहमान में एक प्राचीन मंदिर मिला है, इसमें पुलिस और प्रशासन की टीम सक्रिय होकर इसकी जांच कर रही है, जो शिकायत दर्ज कराई गई थी कि इसको अवैध रूप से कब्जा किया गया है.

वहीं स्थानीय 46 वर्षीय ने मंदिर को लेकर बताया कि मोहल्ले में वर्षों पुराना मंदिर है. जो लोग मकान बेचकर यहां से गए वो लोग मंदिर के अंदर रखी मूर्तियों को अपने साथ ले गए थे.जबकि मंदिर को वह ऐसे ही छोड़ गए. मंदिर की स्थिति दयनीय है. मंदिर की जगह आज भी ऐसी की वैसे ही पड़ी हुई है.