
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन एमपी में कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर 23 से 25 दिसंबर के बीच आएगा, यह जनवरी 2025 तक रहेगा।
इससे पहले अगले 4-5 दिन तक प्रदेश के उत्तरी हिस्से यानी ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में कोहरा रहेगा, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर में रात का पारा 8-10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहेगा।
ठंड से मिली थोड़ी राहत
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के हटते ही पारा फिर से गिरेगा और ठंड बढ़ने की संभावना है. गुरुवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कोहरा छाने का अनुमान है, बाकी जगहों पर मौसम साफ रहेगा, दिन में तेज धूप हो सकती है.
वहीं मंगलवार-बुधवार की रात प्रदेश में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली, रात के पारे में 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, कई शहर ऐसे हैं, जहां पारा 5 डिग्री सेल्सियस से कम ही रहा.
दिसंबर में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
बता दें कि इस बार दिसंबर महीने में ही ठंड रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, स्थिति यह रही कि पूरे प्रदेश में जनवरी से भी ठंडा दिसंबर रहा, भोपाल समेत कई शहरों में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. बुधवार से शीतलहर का दौर थमा.
पचमढ़ी में रात का तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक सबसे अधिक तापमान खंडवा में 31.1 डिग्री दर्ज किया गया. यह प्रदेश में सबसे अधिक रहा.