Om Prakash Chautala Passes Away: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) का निधन हो गया है. 89 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम में अपने निवास पर अंतिम सांस ली. चौटाला चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे.
बता दें वो पहली बार दो दिसंबर 1989 को सीएम बने और 171 दिनों तक इस पद पर रहे. इसके बाद वो 12 जुलाई 1990 को सीएम बने और पांच दिन सीएम रहे.
हरियाणा (Haryana) और देश की सियासत में चौधरी देवीलाल ताऊ मशहूर रहे. वह देश के डिप्टी पीएम भी रहे. देवीलाल की 5 संतानों में चार बेटों में ओमप्रकाश चौटाला भी एक थे.
हरयाणा के सीएम रह चुके हैं ओमप्रकाश चौटाला
उनके बाकी बेटों का नाम प्रताप चौटाला, रणजीत सिंह और जगदीश चौटाला है. जब देवीलाल डिप्टी पीएम बने तो बड़े बेटे ओमप्रकाश चौटाला ने राजनीतिक विरासत संभाली और हरियाणा के मुख्यमंत्री बने.
1999 में ओमप्रकाश चौटाला ने BJP की मदद से हरियाणा में सरकार बनाई. 2005 तक वे हरियाणा के सीएम बने. 2001 में देवीलाल का देहांत हो गया. ओमप्रकाश चार बार हरियाणा के सीएम रहे.
87 की उम्र में पास की 12वीं की परीक्षा
जानकारी के लिए बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी. चौटाला ने 2019 में 10वीं की परीक्षा दी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से अंग्रेजी का पेपर नहीं दे पाए थे.
अंग्रेजी विषय का परिणाम न आने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उनका 12वीं का परिणाम भी रोक लिया था. अगस्त 2021 में 10वीं का अंग्रेजी का पेपर दिया था, जिसमें उन्होंने 88% अंक प्राप्त किए थे. चौटाला ने 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी.
चौटाला परिवार की तीसरी पीढ़ी राजनीती में
वहीं इस समय चौटाला परिवार की तीसरी पीढ़ी हरियाणा की राजनीति में है. चौटाला परिवार इन दिनों दो गुटों में बंटा है. ओपी चौटाला के बेटे अजय सिंह चौटाला ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बनाई है. वहीं दूसरे बेटे अभय सिंह चौटाला उनके साथ रहे. हाल के चुनाव में INLD और जेजेपी दोनों ही दलों को बड़ा झटका लगा.