Narmadapuram: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) नर्मदापुरम ने जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय के नेतृत्व में ग्रह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का पुतला दहन किया एवं इस्तीफे की मांग की गई.
वहीं जिला संयुक्त सचिव कासिम अली ने बताया कि पिछले दिनों संसद भवन में देश के ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न, संविधान निर्माता, बाबासाहब अंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) के लिये आपत्तिजनक बयान दिया जिस से आम आदमी पार्टी अपने आदर्श के अपमान से आहत हुई है.
आप ने फूका ग्रह मंत्री अमित शाह का पुतला
अपमान के चलते ही आज नर्मदापुरम के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के मुख्य चौंक मीनाक्षी चौराहे पर ग्रह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया एवं विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर ग्रह मंत्री से इस्तीफे की माँग की.
बता दें इस विरोध प्रदर्शन में आरटीआई विंग जिला अध्यक्ष सीता सरन पांडे, जिला अध्यक्ष लीगल विंग एड. प्रदीप मालवीय, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनील कहार, जिला उपाध्यक्ष नानक राम पटेल, आर एन गुप्ता जी, जिला संयुक्त सचिव कासिम अली, धनी राम गौर, कमलेश कुमार गढ़वाल, सुमेर सिंह प्रजापति, पूरन लाल यादव जी श्री दीपक गोस्वामी जी श्री अमोद ठाकुर, श्री सचिन ठाकुर श्री प्रेम मोर्या, श्री अशोक लोखंडे श्री राजा विक्रम श्री दिलीप ठोके श्री रमेश वनोरिया श्री अभय राम दामड़े श्री आकाश चंद्रवंशी श्री बबलू प्रजापति श्री प्रदीप सायलवार श्री जीतू यादव श्री संजय जैन श्री एड चक्रेश दूबे श्री देवेंद्र यादव श्री निक्की पटवा एवं अन्य साथी उपस्थित रहे.