Bhimtal Bus Accident: उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुमाऊं मंडल में नए साल के जश्न से ठीक पहले बुधवार को बड़ा हादसा हुआ. अल्मोड़ा (Almora) से हल्द्वानी (Haldwani) आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी.
इस हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है, यह हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार सभी 28 लोग छिटककर इधर-उधर जा गिरे.
चार लोगों की मौके पर मौत
इनमें दो महिलाओं और एक बच्चा समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाकी के 24 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राहत व बचाव टीम ने सभी घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है.
हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर सड़क पर लाया गया और फिर उन्हें सीएचसी भीमताल ले जाया गया. नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है. घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां वे अलर्ट पर हैं.
पहाड़ी इलाके में हुआ ये हादसा
यह हादसा ऐसे स्थान पर हुआ है, जहां खड़ी पहाड़ी है. इसलिए घायलों को नीचे से ऊपर ले आना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे हालात में राहतकर्मी रस्सी के सहारे घायलों को कंधों पर रखकर ऊपर ला रहे हैं. पुलिस के मुताबिक ज्यादातर घायलों को निकालकर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से कुछ घायलों की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें बड़े अस्पताल के लिए रैफर किया गया है.
फिलहाल मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है. प्रशासन के मुताबिक हादसे की गंभीरता को देखते हुए एक तरफ जहां सुशील तिवारी अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है, वहीं हल्द्वानी से 15 एम्बुलेंस मौके पर भेजी गई हैं.
सीएम धामी ने पोस्ट कर जताया दुःख
सीएम धामी ने अपने पोस्ट में कहा कि इस दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए कहा किगंभीर घायलों को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है. इस अस्पताल में AIIMS ऋषिकेश से भी डॉक्टरों की टीम भेजी गई है.
सीएम धामी ने अपने पोस्ट में कहा कि इस दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए कहा किगंभीर घायलों को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है. इस अस्पताल में AIIMS ऋषिकेश से भी डॉक्टरों की टीम भेजी गई है.