
Plane Crash: कजाकिस्तान में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ, अजरबैजान से रूस जा रही एक फ्लाइट कजाखस्तान (Kazakhstan) में क्रैश हो गई है. फ्लाइट में 67 लोग सवार थे. अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था.
इस क्रैश में 42 लोगों के मरने की संभावना है. मंत्रालय ने बयान में पुष्टि की कि विमान में चालक दल के पांच सदस्यों सहित 67 लोग सवार थे. 25 लोग दुर्घटना में बच गए हैं.
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
बता दें कि विमान अजरबैजान (Azerbaijan) के बाकू से रूस के चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी जा रहा था. पक्षियों के झुंड से टकराने से विमान को नुकसान पहुंचा था. इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान रनवे पर ये हादसा हुआ.
स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
वहीं स्थानीय मीडिया ने घटनास्थल से जिंदा बचे लोगों को दिखाते हुए फुटेज जारी की है. हादसे का शिकार हुआ विमान अजरबैजान एयरलाइंस का है. अजरबैजान ने एयरलाइन का हवाला देते हुए बताया कि दुर्घटना का कारण विमान और पक्षियों के झुंड के बीच टक्कर थी.
क्रैश होकर दो टुकड़ों में बंटा प्लेन
हादसे के तुरंत बाद दो टुकड़ों में बंट चुके प्लेन से कुछ लोग घायल हालत में बाहर आते नजर आए. उनके चेहरे पर हादसे की दहशत साफ नजर आ रही थी. फायर और रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभाला और विमान में लगी आग को बुझाया. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
हाल ही में ब्राजील में एक विमान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वाले 10 लोग विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्य थे. ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इस घटना में ज़मीन पर मौजूद एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.