Man Ki Baat 100: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के मौके पर एक सिक्का जारी किया जाएगा. सरकार 100वें एपिसोड के प्रतीक के रूप में 100 रुपए मूल्य का सिक्का जारी करेगी, जिस पर ‘मन की बात 100’ लिखा होगा, जो 100वीं कड़ी का प्रतीक होगा। सिक्के की गोलाई 44 एमएम होगी। इसे बनाने में सिल्वर, कॉपर, निकिल और जिंक का इस्तेमाल किया जाएगा।

Join DV News Live on Telegram

100 रुपए मूल्य के सिक्के पहले भी जारी हो चुके हैं। इससे पहले पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की याद में 100 रुपये के सिक्के जारी किए गए थे. वहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मशती, AIDMK MG रामचंद्रन की जन्मशती जैसे मौकों पर भी 100 रुपये जारी किए गए.

‘मन की बात 100’ एपिसोड को सेलिब्रेट करने की तैयारी
मन की बात के 95वें एपिसोड में पीएम मोदी ने मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए सब्सक्राइब करने वालों को चंद चिट्ठियां लिखीं. इस खास दिन को इस तरह से मनाने की योजना बनाई गई है कि इतिहास में लंबे समय तक इसका प्रभाव रहे। 27 अप्रैल तक लोगों से अगली और 100वीं कड़ी के लिए सुझाव देने की अपील की गई है.