जन आक्रोश रेली निकाल कर जयस ने रास्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा!

तहसील माखन नगर मे गुरुवार को बाबा मेरिज गार्डन से तहसील कार्यालय तक जन आक्रोश रेली निकाल कर जयस ने तहसीलदार के माध्यम से महामहिम रास्ट्रपति के नाम ज्ञापन,सूनील गाड़बल तहसीलदार को सौपा।

साथ ही ज्ञापन का वाचन करते हुए तहसील प्रशसान को बताया की मणिपुर राज्य मे 2 आदिवासी महिलाओं के दुष्कर्म ओर निर्वस्त्र कर घुमने जेसा कृत की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह घटना बर्बरता पुर्ण भयावह घटना हे। इस घटना ने देश को शर्मसार किया हे,लगभग 3 महा से मणिपुर मे हिंसा जारी हैं।

जहा कुकी नागा आदिवासी समुदाय को टारगेट कर उत्पीड़न किया जा रहा है। हिंसा को काबू करने मे मणिपुर सरकार पूरी तरह से असफल साबित हुई हैं। स्थानीय जन अपने घर छोड़ने पर मजबुर हुए हे।अतः आपसे निवेदन है कि आदिवासी महिलाओं के साथ जघन्य कृत्य कर देश को शर्मसार करने वाले दोषियों को फांसी की सजा देने हेतु मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर रास्ट्रपति शासन लगाने ओर देश के आदिवासियों को सुरक्षा प्रदान करने की कार्यवाई करे।

इस जन आक्रोश रेली मे शामिल लक्ष्मण सिंह परते ,जयस जिला अध्यक्ष, अखिलेश इरपाचे जयस जिला प्रभारी, केलाश खुराना, जयस प्रवक्ता, चिंटू दरबार जयस उपाध्यक्ष, रोहित धुर्बे, जयस ब्लॉक अध्यक्ष, कामोद धुर्बे, जयस ब्लॉक प्रभारी, राजू भलावी, जयस विधानसभा प्रभारी, बंटी उइके, जयस संभाग अध्यक्ष भोपाल, सौरव, गोलू, जियालाल मर्शकोले, गणेश अहिरवार, अनिल परनाम, जयस मिडिया प्रभारी, महिला शक्ति प्रेमवाती मवासे महिला अध्यक्ष चंदा काकोड़िया ब्लॉक अध्यक्ष, आरती तेकाम, वर्षा तेकाम, पूजा चौधरी, सुदिप, मनीष, सुशील, अनिकेत ठाकुर, मुकेश तेकाम, रमेस्वर उइके, कीरत तेकाम, कौशल अनुज, गोलू, सतीश, संजय, दीपक, सुअलाल, भूरा भिलाला अदि युवा महिला पुरुष व आस पास के ग्रामीण जन मौजुद रहे।