सेवा न्यास परिवार द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व धन्वंतरि का चित्र भेंटकर अभिनंदन किया।

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क चौबीसवॉ मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेकअप कैंप सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर में शुभारंभ विवेकानंद सभागार में सतना कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा (कलेक्टर, सतना), मुख्य अतिथि श्री योगेश कुमार ताम्रकार जी (महापौर) विशिष्ट अतिथि सुश्री आयुषी गौड़ ( सुप्रसिद्ध कथा व्यास, नैमिषारण्य, डॉ. बी. के. जैन (ट्रस्टी सद्गुरू सेवा संघ, चित्रकूट) श्री मणिकांत माहेश्वरी जी (अध्यक्ष, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सतना) गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम भारत माता एवं सेवा न्यास के प्रेरणा स्रोत परम पूज्य दद्दा जी एवं बाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया, उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की सभी सामाजिक गतिविधियां सराहनीय

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा जी ने कहा कि सेवा न्यास की गतिविधियां निरंतर चलती रहती हैं। सतना हाफ मैराथन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है। मुझे कई आयोजनों में पहुंचने का अवसर प्राप्त हुआ। न्यास की गतिविधियों को बहुत ही नजदीक से देखने का अवसर मिला। न्यास के कार्य हमेशा प्रेरणादायी रहते हैं।

डॉ. राकेश मिश्र जी दिल्ली में रहते हुए भी अपनी जन्म भूमि व कर्म भूमि के लिए समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं

नगर के प्रथम नागरिक महापौर योगेश ताम्रकार जी ने कहा कि सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी दिल्ली में रहते हुए अपने जन्मभूमि व कर्मभूमि के लिए प्रत्येक क्षण चिंता करते रहते हैं। इनकी जन्मभूमि धवर्रा के लिए वहां निवासरत ग्राम वासियों के लिए ऐसा कौन सा सेवा कार्य किया जाए जिसके माध्यम से उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके? यह लगता रहता है। सतना नगर वासियों के लिए हमेशा से कुछ ना कुछ सेवा न्यास की गतिविधियां निरंतर चलती ही रहती हैं। न्यास परिवार के समस्त कार्यकर्ताओं को मैं हृदय से साधुवाद देता हूं।

दद्दा जी के सपने को साकार कर रहा है सेवा न्यास परिवार

सदगुरु सेवा संघ के ट्रस्टी डॉ. बी.के. जैन ने कहा की दद्दा जी के सपनों को साकार कर रहा है। सेवा न्यास के दद्दा जी के श्री चरणों में नमन करते हुए उन्हें प्रणाम करता हूं कि उन्होंने डॉ राकेश मिश्र जैसे पुत्र को इस योग्य बनाया जो कि समाज सेवा के लिए समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मरीजों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है। पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा मानवता की सेवा के लिए समर्पण भाव से कार्य किए जा रहे हैं। सेवा परमो धर्मः के भाव से न्यास के अध्यक्ष व उनकी पूरी टीम द्वारा निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा का कार्य किया जा रहा है।

सतना जिले के अलावा पन्ना छतरपुर तीळ सागर दमोह चित्रकूट बाँदा उमरिया सीधी शहडोल सिंगरौली रीवा के मरीज़ों ने पंजीयन कराकर इस शिविर में भाग लिया और बस में बैठकर मंहगी जाँचे कराकर लाभान्वित हुये।

शिविर का आयोजन रविवार सायं 4 बजे तक चलेगा

शिविर के दूसरे दिन रविवार प्रातः 9 बजे से दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ के साथ होगा। जबकि समापन समारोह दोपहर तीन बजे आयोजित किया गया है। जिसमें सभी व्यवस्थाओं में लगे सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा।