भगवान भोलेनाथ की पूजन, अभिषेक कर महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया

सीवनी मालवा में श्रावण मास के चौथे सोमवार को सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा से सीताराम ग्रुप ने हर वर्ष की तरह इस बार भी भगवान महाकाल की भव्य पालकी यात्रा पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ निकाली।

जिसमें भगवान भोलेनाथ की पूजन, अभिषेक कर महा आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया, हजारों बच्चे महिलाओं बुजुर्गों ने बाबा महाकाल पालकी यात्रा में सामिल हुऐ जिला सहकारी बैंक प्रांगण स्थित भोलेनाथ मंदिर से दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ की गयी, जो शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई प्रसिद्ध प्राचीन शंकर मंदिर देर शाम को पहुंची।

रंग बिरंगे फूलों से सजी पालकी में बाबा महाकाल को बैठाकर भक्तों ने कंधों पर रख हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारे के साथ नगर भ्रमण कराय, पालकी के आगे आगे हजारों की तादाद में श्रद्धालु ढोल, ताशे, डीजे की थाप पर भक्ति में मदमस्त होकर नाचते गाते चल रहे थे, जिनके आगे आगे अखाड़े के करतब पर युवा करतब भी दिखा रहें थे।

पालकी यात्रा का शहर में जगह जगह लोगों ने पूजन अर्चन और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया अनेकों स्थानों पर पालकी यात्रा में शामिल लोगों को स्वल्पाहार कराया गया बाबा महाकाल की बंब पालकी यात्रा में भाजपा कांग्रेस सहित राजनीतिक दलों के नेताओं और विभिन्न संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, लगभग 3 किलोमीटर का सफर तय कर हजारों भक्तों के साथ बाबा की पालकी शहर के प्राचीन शंकर मंदिर पहुची, जहा भगवान भोलेनाथ की पूजन, अभिषेक कर महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।