शहर की कॉलोनियों में सुविधाओं की कमी के चलते लोग परेशान हो रहे हैं, इतना ही नहीं वे अपनी परेशानी लेकर बार-बार सीएमओ और नपा अध्यक्ष के पास जा रहे हैं, इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। शहर की खेड़ापति मंदिर गली नंबर 2 की रहवासी महिलाएं नगर पालिका पहुंचीं और वहां शिकायती आवेदन देकर उन्होंने अपनी समस्याएं गिनाईं। उन्होंने बताया की वार्ड नंबर 7 में स्थित खेड़ापति मंदिर, गली नंबर 2 कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने के चलते वार्ड की महिलाओं ने नगर पालिका में अपना शिकायती आवेदन पत्र सौंपा था।
जिसमें मांग की है कि कॉलोनाइजर द्वारा मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई हैं। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में पक्की सड़क,पक्की नाली तक नहीं है, बारिश से गली में कीचड़ हो रहा है, जिससे
बच्चे घायल भी हो रहे हैं।
लगभग 2 माह से कचरा गाड़ी भी नहीं आ रही, जिसके चलते काफी परेशानी हो रही है, कॉलोनी में गंदगी होने की वजह से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।महिलाओं ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई कर कॉलोनी वासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाए, इधर कॉलोनाइजर ने कह दिया है कि कॉलोनी बिना परमिशन के बनी है, वहीं नगर पालिका ने कॉलोनी को वैध करने के बाद सुविधा देने की बात कही है।
इसी के चलते सिवनी मालवा कॉलोनी में कीचड़ भरने से भारत नगर कॉलोनी में नालियों में गिरते हैं, मवेशी भारत नगर कॉलोनी में सड़क, बिजली पानी सभी आधारभूत सुविधाओं की कमी है, इसको लेकर रहवासी बहुत परेशान हैं, रहवासियों की मानें तो कॉलोनाइजर ने उन्हें सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही थी, लेकिन वे सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इस तरह से वादा खिलाफी की गई है।