सिवनी मालवा की उपनगर बनापुरा कुसुम महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्य किया गया कुसुम महाविद्यालय प्राचार्य आर के रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि युगो युगो से यही हमारी बनी हुई परिपाटी है, खून दिया है मगर नहीं दी कभी देश की माटी है।

मेरी माटी – मेरा देश कार्यक्रम के अंर्तगत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा द्वारा गोद ग्राम सोमलवाड़ा एवं महाविद्यालय परिसर में महा वृक्षारोपण अभियान तथा पंच प्रण शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कदम, आवला, नीम, कंजी, पीपल आदि प्रजाति के लगभग 76 पौधों का रोपण किया गया।

गोद ग्राम सोमलवाडा में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती दुर्गा परते, रघुनंदन रघुवंशी वरिष्ठ समाजसेवी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर. के. रघुवंशी एवं स्वयंसेवकों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर के रघुवंशी द्वारा वृक्षारोपण के पश्चात पांच प्राण शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय परिसर में सिवनी मालवा विधायक माननीय प्रेम शंकर वर्मा जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

वृक्षारोपण में महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉक्टर एस के सोनी महिला विंग प्रभारी डॉक्टर जया कैथवास, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहन सिंह गुर्जर, क्रीड़ाधिकारी डॉ अनुराग पथक , डॉ प्रशांत चौरसिया, डॉक्टर योगेश खंडेलवाल एन एस एस के स्वयंसेवक, एन सी सी कैडेट्स, महाविद्यालय के विद्यार्थी तथा समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।