Har Ghar Tiranga Bike Rally: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने हर घर तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया, जिसे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरी झंडी दिखाई. इसमें कई बीजेपी सांसद भी मौजूद रहे.

इस बार भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस मौके पर ‘हर घर तिरंगा 2.0’ अभियान चलाया जा रहा है. जिसका मूल उद्देश्य लोगों के बीच देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ाना है.

‘हर घर तिरंगा 2.0’ अभियान में पिछले साल की ही तरह आम जनता अपने पास के पोस्ट ऑफिस जाकर 25 रुपए में तिरंगा खरीद सकती है. जैसे-जैसे रैली आगे बढ़ी, वहां मौजूद सभी लोगों ने भारत माता की जय और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए.

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल और शोभा करंदलाजे ने इस रैली में हिस्सा लिया.

अर्जुन राम मेघवाल ने बात के दौरान कहा, ‘देश के हर नागरिक को 15 अगस्त और 26 जनवरी पर अपने घर पर तिरंगा लगाना चाहिए और इस साल का 15 अगस्त खास है, क्योंकि इस साल आजादी के अमृत महोत्सव का समापन मनाया जाएगा’.

पिछले साल केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लॉन्च किया था. साल 2022 में देश के 23 करोड़ घरों में तिरंगा फहराया गया.