भारत में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य रखा गया है
सिवनी मालवा की उप नगरी बानापुरा के शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा मैं राष्ट्रीय बेमिना का आयोजन किया जा रहा है महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमेश कुमार धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2023 को गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020- स्वरुप, चुनौतियाँ एवं अवसर” विषय पर राष्ट्रीय बेबिनार आयोजित किया जा रहा है।
भारत में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य रखा गया है। शिक्षा व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण एवं समग्रता मूलक बनाए जाने
की दृष्टि से राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रावधान किये गए हैं, इन नवाचारों का महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि इसमें सामान्य शिक्षा को भी कौशल संवर्धन के साथ जोड़कर रोजगारोन्मुखी एवं व्यवसायिक शिक्षा को पाठ्यक्रम में समाहित किया गया है, परंतु इसके परिपालन में आने वाली कुछ चुनौतियाँ भी है,
अवसर के तौर पर इसमें विद्यार्थियों की सामाजिक, आर्थिक और मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर स्नातक स्तर पर बहुआगमन और निर्गमन, परिणाम आधारित शिक्षा, भारत की प्राचीन समृद्ध ज्ञान परंपरा, व्यवसायिक शिक्षा का समावेश, योग्यता संवर्धन, ऑनलाइन अध्ययन सुविधा इत्यादि प्रावधान किए गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में नये सृजनात्मक स्वरूप को सही मायनों में गुणात्मक अभिवृध्दि के रूप में देखा जा सकता है।