हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में देर रात से भारी बारिश जारी है. इस बीच सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बालद नदी पर बना पुल टूट गया है. भारी बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण पुल का एक हिस्सा धंसने की तस्वीरें सामने आई हैं. पुल टूटने से औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का संपर्क चंडीगढ़ और हरियाणा से भी कट गया है.

दरअसल, बद्दी में कल रात से ही तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण बालद नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. तेज बहाव के चलते ही पुल का एक हिस्सा टूटकर धंस गया है. इस घटना के बाद पुलिस ने बद्दी से होते हुए नेशनल हाइवे 105 पिंजौर बद्दी और चंडीगढ़ रोड की जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया है. पुल टूटने के बाद यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को अब लक्कड़ डीपू पुल से होते हुए हरोटीवाला की तरफ निकाला जा रहा है.

परवाणू में ट्रैफिक किया डायवर्ट

सोलन में बद्दी के साथ-साथ कई इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है. सोलन जिले के ही परवाणू के नजदीक चक्की मोड़ पर भी ट्रैफिक को फिलहाल रोक दिया गया है. यहां गाड़ियों का जमावड़ा ना हो इसलिए वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज और कल सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. भारी बारिश के बाद शिमला के उपायुक्त ने यह आदेश जारी किया है.

चंडीगढ़-अंबाला में रेड अलर्ट जारी

हिमाचल के अलावा पंजाब के कई जिलों और दिल्ली में भी भारी बारिश का अलर्ट है. पंजाब के चंडीगढ़ और अंबाला के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, Floodरोपड़, पटियाला और कुरुक्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट है.