G20 Summit Big Update: भारत में आयोजित होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति गैरमौजूद रहेंगे. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध की वजह से रूसी राष्ट्रपति का सारा ध्यान सैन्य गतिविधियों पर है. रूस के अंदर इन दिनों हालात थोड़े नाजुक हैं. वहीं अपने चीफ की मौत से वैगनर ग्रुप भी रूसी सरकार से भड़का हुआ है.

आपको बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की विमान दुर्घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और विमान में सवार लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया. हालांकि, वैगनर ग्रुप के लड़ाके इस हादसे के लिए राष्ट्रपति पुतिन को जिम्मेदार मान रहे हैं. इसके बाद प्राइवेट वैगनर आर्मी ने पुतिन को धमकी भी दी है. लिहाजा एक्सपर्ट्स का कहना है कि राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा के देखते हुए भी क्रेमलिन ने यह फैसला लिया है.