दिल्ली में होने वाले जी-20 समिट के दिन करीब आ रहे हैं. इसके लिए आज यानी 2 सितंबर को पुलिस जी20 शिखर सम्मेलन के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल करेगी और राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों से नई दिल्ली जिले की ओर काफिलों को ले जाएगी. इसके चलते आज, शनिवार को यातायात प्रभावित होने की संभावना है. दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को शनिवार और रविवार को मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
एडवाइजरी में कहा गया है कि शनिवार को रिहर्सल का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक, शाम 4.30 बजे से शाम 6 बजे तक और शाम 7 बजे से 11 बजे तक होगा.
कारकेड रिहर्सल के दौरान ये रास्ते रहेंगे बंद पर यात्रा
सरदार पटेल मार्ग – पंचशील मार्ग 11 मूर्ति
सरदार पटेल मार्ग – कौटिल्य मार्ग आर/ए तीन मूर्ति
आर/ए जीकेपी आर/ए गोल मेथी
आर/ए एमएलएनपी आर/ए मानसिंह रोड
सी – हेक्सागोन मथुरा रोड
जाकिर हुसैन मार्ग – सुब्रमण्यम भारती मार्ग भैरों रोड – रिंग रोड
आर/ए ब्रिगेडियर. होशियार सिंह मार्ग आर/ए यशवंत प्लेस
आर/ए सत्य मार्ग/शांतिपथ आर/ए कौटिल्य
आर/ए विंडसर प्लेस जनपथ-कर्तव्यपथ
बाराखंभा रोड रेड लाइट टॉल्स्टॉय मार्ग- जनपथ
आर/ए क्लेरिजेज विवेकानंद मार्ग
मोती बाग फ्लाईओवर के नीचे लोदी फ्लाईओवर के नीचे
प्रेस एन्क्लेव रोड – लाल बहादुर शास्त्री मार्ग चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे
जोसेफ टीटो मार्ग – सिरी फोर्ट रोड-शेरशाह रोड
कारकेड रिहर्सल के दौरान, यात्रियों को इन सड़कों पर सामान्य से ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है. इसलिए अगर आप कल इन रास्तों पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो अधिक समय लेकर घर से निकलें.
यात्री इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल
नार्थ-साउथ कॉरिडोर
रिंग रोड – आश्रम चौक – सराय काले खां – महात्मा गांधी मार्ग – आईपी फ्लाईओवर – महात्मा गांधी मार्ग – आईएसबीटी कश्मीरी गेट – रिंग रोड – मजनू का टीला.
एम्स चौक से – रिंग रोड – धौला कुआं – रिंग रोड – बरार स्क्वायर – नारायणा फ्लाईओवर – राजौरी गार्डन जंक्शन – रिंग रोड-पंजाबी बाग जंक्शन – रिंग रोड – आजाद पुर चौक.