थाना स्टेशन रोड एवं आबकारी विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई

पिपरिया: जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉक्टर गुरकरण सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देशन मे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया श्रीमती कल्याणी वरकडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया रमजू उइके एवं आबकारी प्रभारी नीलेश पवार की टीम द्वारा आज सुबह 8 बजे कुचबँदिया मोहल्ला अम्बेडकर वार्ड इतवारा बाजार मे अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। जिसमें भारी मात्रा में महुआ लहान एवं कच्ची शराब को जप्त किया गया है । कार्रवाई के दौरान करीबन 3450 किलोग्राम महुआ लाहन जिसकी अनुमानित कीमती लगभग 3,45000 हजार रूपये, 92 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 18,400 रुपए कुल जब्त मशरुका की कीमत 3,63400 रूपये (तीन लाख तीरेषठ हजार रूपये ) जब्त किए गए महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया है वही पकड़ी गई कच्ची शराब को भी नष्ट कर उक्त लोगो पर कार्रवाई की जा रही है । कुल 09 प्रकरण दर्ज किये गए।

कार्यवाही मे शामिल थाना स्टेशन रोड प्रभारी रमजू उइके उपनिरीक्षक नीरज पाल , साहयक उपनिरीक्षक महेंद्र ओनकर, सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान,प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार ठाकुर, प्रधान आरक्षक राजकुमार धाकड़ आरक्षक नरेश मलिक, मनोज करोचे, प्रदीप सोनी , राधेश्याम महिला आरक्षक इशिका दुबे एव आबकारी प्रभारी नीलेश पवार आरक्षक कैलाश आखंडे, योगेश कुमार, सैनिक सियाराम संतोष की टीम द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही की गयी।