महाराष्ट्र के सतारा जिले में दो समुदायों के बीच रविवार को तनाव बढ़ गया. यहां पर कई जगहों पर पथराव और आगजनी की घटना हुई है. दंगे भड़कने की आशंका के बीच पुलिस पहुंची और जबरन लोगों को सड़कों पर से हटाया गया है. पुलिस ने मामले की संदिग्धता को देखते हुए इंटरनेट सुविधां बंद कर दी है. बताया जा रहा है कि कई यह पूरा बवाल धार्मिक स्थान पर पथराव से शुरू हुआ था. फिलहाल प्रशासन ने चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात किया है.

जानकारी के मुताबिक सतारा में पिछले 15 अगस्त से लगातार ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के पोस्ट शेयर किए जा रहे थे. जिसकी वजह से खटाव तालुका के पूसे सावली में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. यहां पर कुछ दंगाइयों ने महा पुरुषों के बारे में भी विवादित टिप्पणियां की हैं. इस वजह से रविवार रात को मामला बिगड़ गया और दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दो समुदायों के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक मंदिर पर पथराव किया गया.

धार्मिक स्थल पर पथराव होने की वजह से मामले ने और तूल पकड़ लिया. इस घटना के दौरान कई जगहों पर दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ है. दंगाइयों ने कई जगहों पर आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया है. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्षों को अलग-अलग किया. फिलहाल माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने पूरे इलाके में इंटरनेट सुविधा को पूरी तरह से बंद किया है.

चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

दो समुदायों के बीच भड़के दंगों की वजह से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जब दंगे भड़क रहे थे तो पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए पुलिस बल मौके पर भेजा. स्थिति अनियंत्रित होते हुए देख पुलिस ने बल प्रयोग किया और दंगाइयों को मौके से भगाया. फिलहाल स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं.