चरित्र शक में पत्नी की गर्दन मोड़कर पति ने की हत्या

सीवनी मालवा: जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा ग्राम गोटाबर्री सिवनी मालवा से करीब 20 किमी दूर ग्राम गोटाबर्री के खेत में पति ने पत्नी पर शक के चलते गर्दन घुमाकर हत्या कर दी और पत्नी के शव को मचान पर लिटा दिया। इसके बाद हत्यारे पति ने घर आकर देर रात बच्चों को पत्नी की मृत्यु होने की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिवारजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। सिवनी मालवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को मचान पर चादर में लिपटा महिला का शव नग्न अवस्था में मिला जिसके शरीर पर चोट के निशान थे और गर्दन मोड़ी हुई थी, मामले की जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि हत्या की वारदात 15 – 16 सितंबर 2023 की दरमियानी रात की है.

आरोपी झुन्नर सिंह कलमे 50 वर्ष और उसकी पत्नी रामरती कलमे निवासी गोटाबर्री, दोनों ही गांव के संतोष के खेत में रखवाली करते थे।आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। 15सितंबर की शाम को महिला खेत गई थी, रात 9 बजे आरोपी खेत पहुंचा। तभी उसने एक युवक को जाते देखा, इसी शक के चलते वह पत्नी से युवक को लेकर पूछताछ करने लगा दोनों में विवाद और गाली गलौच हो गया। इसी दौरान आरोपी ने पत्नी के कपड़े उतारकर उसे डंडे से पीटा। फिर पत्नी की गर्दन को पकड़कर घुमा दिया।जिससे महिला की गर्दन की हड्डियां टूट गई और महिला अचेत हो गई ।जिसके बाद उसने पत्नी के शव को उठाकर मचान पर रख दिया और चादर ओढ़ा कर घर चले गया, रात करीब 3-4 बजे उसने अपने बच्चों को महिला के मरने की जानकारी दी, सूचना पर सिवनी मालवा थाना प्रभारी उषा मरावी, उपनिरीक्षक संजय पांडे और पुलिस बल ने मौके पहुचकर घटना स्थल का मुआयना किया। संजय पांडे ने बताया कि विवेचना में बच्चों ने बताया कि पिता हमारी मां के चरित्र पर शक करते थे आए दिन दोनों में लड़ाई झगड़ा होता रहता था.