अलिराजपुर जिले में 29 को सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा की प्रसाशन तैयारियों के चलते जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने जिला संवाददाता जितेंद्र वाणी को बताया प्रसाशन को खुली चुनोती

वही विगत दिनों नानपुत स्वस्थ केंद्र पर स्वस्थ सुविधाओ के अभाव में ग्रामीणों की मौत हुई है उसी के चलते नानपुर में चकाजाम भी हुआ था लेकिन स्वस्थ विभाग के बीएमओ व सिएमएओ भी घटनास्थल पर नही पहुचे थे उसको लेकर भी लोगो मे आक्रोश बना हुआ है जब स्वस्थ सेवाए देने वाले बड़े अधिकारी आम जनता की नही सुनेंगे तो क्या होगा जिले का वही नानपुर टोल टैक्स पर महंगा टोल देने के बाद भी गड्डो वाली सड़को की हालत खराब है उसको लेकर भी प्रसाशन कोई कारवाई नही कर रहा है अब देखना है कल पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराये पीआर चर्चा की जाएगी !! जिसमे पूरे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ,रोड की समस्या, नर्मदा लिंक योजना पूरे क्षेत्र , छकताला, कट्ठिवाडा, सेजावाड़ा, फुलमाल में चालू करें इसकी माग की जाएगी। इन सब क्षेत्र में नल ,जल योजना, पूरी तरह फेल होकर भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया उसकी जांच की जाए इन मांगों का निराकरण नही होता है तो इस मामले को लेकर हजारों कांग्रेसी २९ सितम्बर को अलीराजपुर आगमन पर घेराव करेंगे।