ईद मिलादुन्नबी का जुलूस एवं गणेश विसर्जन हुआ साथ-साथ

जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा में दुनिया ऐसे सद्भाव पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाते है केवल हिंदुस्तान में ही गणेश विसर्जन के साथ ईद मिलादुन्नबी का पर्व भी धूमधाम से गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालकर मनाया गया जहां एक और भगवान गणेश की आरती और हवन चल रहे थे वहीं दूसरी ओर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस भव्य रूप में निकल रहा था ऐसा नजारा देखकर नगर में भाईचारे और सद्भाव की मिसाल दी जा सकती है

सिवनी मालवा नगर मे मुस्लिम र्धर्मांवलम्वीयो के द्वारा जहां ईद मिलादुन्नबी का पर्व का जुलूस धूमधाम से डीजे बजे की धुन पर मुस्लिम संगीतों के साथ निकाला जा रहा था तो दूसरी और आनंद चतुर्दशी के दिन भगवान श्री गणेश के हवन पूजन के मंत्र गुज रहे थे नगर के जामा मस्जिद से दोपहर 11:00 बजे मुस्लिम संगीतों के साथ बड़ी संख्या में डीजे बजे की धुन पर जुलूस निकाला गया जिसमें पीर मोहम्मद के गाने की धुन के साथ जुलूस पुराने बस स्टैंड से नगर पालिका कार्यालय के सामने जय स्तंभ चौक, गांधी चौक, पाठक चौक, जेल रोड, लौखरतलाई नाका से गोंडी मोहल्ले से साई चौक, रेंज ऑफिस चौक मुंबई मार्ग से कल्लू चौक, नर्मदा मंदिर चौक होते हुए गांधी चौक से जामा मस्जिद में पहुँच कर संपन्न हुआ।

वही नगर में आने को स्थान पर विराजित गणेश प्रतिमाओं को आनंद चतुर्दशी होने के कारण जुलूस निकाल कर ले जाते समय ही भगवान गणेश के मंत्र हवन पूजन और आरती की जा रही थी। तो दूसरी और गणेश विसर्जन का जुलूस भी एक ही रास्ते से गुजर रहा था जो कि नगर में सद्भाव और भाईचारा दर्शाता है ऐसा सिर्फ भारत में ही देखने को मिलता है यहां पर हर धर्म हर वर्ग के व्यक्तियों के द्वारा एक साथ सद्भाव पूर्ण वातावरण में अपने अपने धार्मिक आयोजनों को मिलकर करते है अन्य किसी भी देश में ऐसी मिशाल देखने में नजर नहीं आई है लेकिन आज नगर में ऐसी, सद्भावना की मिसल नजर आई अनेको स्थान पर भगवान गणेश प्रतिमा स्थापित थी जिसमें भगवान गणेश की हवन पूजन एवं आरती की जा रही थी वहां से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकलने पर पंडालों से निकलकर हिंदू वर्ग के लोगों ने जुलूस का सम्मान किया वही सद्भाव पूर्ण वातावरण में मुस्लिम वर्ग ने भी अभिनंदन स्वीकार कर एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की।