बानापुरा वार्ड नंबर 2 वार्ड वासियों ने ट्रैक्टर ट्राली में डाला कचरा

जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा की उप नगरी बानापुरा वार्ड नंबर 2 में घर-घर से कचरा उठाने के लिए ट्रॉली पहुंचाई गई जिसमें सभी वार्ड वासियों ने अपना भरपूर सहयोग देते हुए अपने-अपने घरों का कचरा ट्रैक्टर ट्राली में डाला मुख्य नगर पालिका सिवनी मालवा अधिकारी शीतल भलावी से पत्रकार एवं पार्षदों ने चर्चा की सभी सभी सिवनी मालवा बानापुरा से लेकर पूरे 15 वार्डों में ट्रैक्टर ट्राली एवं कचरा गाड़ी निकल जाए ताकि घरों में अधिक कचरा ना हो एवं घर साफ सुथरा रहे इसी के मध्य नजर आज सुबह से ही कचरा ट्राली एवं गाड़ियां निकल गई बानापुरा एवं सिवनी मालवा के नागरिकों अपना सहयोग प्रदान किया एवं घरों से कचरा ट्रैक्टर ट्राली एवं गाड़ियों में डाला वार्ड नंबर 2 नीचे बाजार पाठक कॉलोनी सरदार कॉलोनी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पीछे ट्रैक्टर ट्राली सफाई कर्मचारी दरोगा विजय टांक की मौजूदगी में घुमाई गई एवं सभी वार्ड वासियों ने ट्राली चालक का सहयोग किया सफाई दरोगा विजय टॉक एवं पत्रकार अरुण कश्यप ने वार्ड नंबर 2 में भ्रमण करके देखा कि सभी नागरिक ट्राली चालक का सहयोग कर रहे हैं एवं अपने अपने घरों का कचरा ट्राली में डाल रहे हैं जिस शहर में गंदगी एवं मोहल्ला बीमारियों से बचा जाए सिवनी मालवा नगर के वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह ठाकुर एवं पार्षदों की मौजूदगी में मुख्य नगर पालिका अधिकारी से चर्चा करके इस कार्य के लिए सहमति प्रदान की गई थी जो कि आज शहर में सार्थक होते दिख रही है एवं शहर को साफ सुथरा बनाने में नागरिक अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं वहीं एक तारीख को महा सफाई अभियान एवं घर-घर से कचरा निकालने का कार्यक्रम किया जाना है लेकिन सिवनी मालवा नगर में आज सफाई की बहुत ही आवश्यकता है लेकिन इस कार्य के लिए कोई भी नेता जनप्रतिनिधि समाज सेवक नजर नहीं आ रहा है और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 तारीख को महासभाई अभियान चलाने वाले हैं देखना यह है कि इस सफाई अभियान में कितने लोग कितने नेता झाड़ू लेकर निकलते हैं जबकि सिवनी मालवा बानापुरा को आज सफाई की बहुत ही आवश्यकता है

लेकिन एक भी नेता या जनप्रतिनिधि मैदान में नहीं है शहर गंदगियों से भरा हुआ है जो लोग स्वच्छ भारत अभियान के नारे लगा रहे थे आज एक भी सिवनी मालवा बानापुरा शहर में नहीं दिख रहा है 1 तारीख को नरेंद्र मोदी जी के द्वारा एक घंटा कचरा मुक्त स्वच्छ भारत अभियान चलने वाला है लेकिन सिवनी मालवा बानापुरा को आज एक घंटा एक समय कचरा मुक्त की आवश्यकता है अक्टूबर को ‘एक तारीख एक घंटा एक साथ’ अभियान के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री के एक घंटे के नागरिकों के नेतृत्व वाले ‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’ के आह्वान के साथ समारोह का समापन होगा देश वर्तमान में स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2023 अभियान के साथ स्वच्छता का पखवाड़ा मना रहा है, जिसकी थीम ‘कचरा मुक्त भारत’ है। कचरा मुक्त सिवनी मालवा बानापुरा अभियान को आज है जरूरत शहर कचरे से भरा है