Udaipur Vande Bharat Train Stone Pelting: राजस्थान के उदयपुर में इन दिनों एक के बाद एक पत्थरबाजी की घटनाएं होती जा रही हैं. पत्थरबाजों के निशाने पर उदयपुर से जाने और उदयपुर आने वाली ट्रेनें हैं. 10 दिन में ट्रेन से जुड़ी यह तीसरी घटना सामने आई है. पिछली दो घटनाएं तो हाल ही में उदयपुर-जयपुर रूट वाली वंदे भारत के साथ हुई. अब पत्थरबाजों ने उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को निशाना बनाया है. उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी पर पत्थरबाजी की यह घटना मंगलवार रात को हुई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. फिलहाल, रेलवे अधिकारियों तक बात पहुंच गई थी और रात को ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच ने जुट गई थी.
जानकारी के लिए बता दें कि 24 सितंबर को वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से जयपुर के लिए शुरू हुई. यह राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी देकर रवाना किया. 25 सितंबर को रेगुलर यात्रियों के लिए इसकी शुरुआत की गई. ट्रेन संचालन के पहले दिन ही पत्थरबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया. उदयपुर से पहली बार यात्रियों को लेकर ट्रेन निकली और चित्तौड़गढ़ के पास चंदेरिया रेलवे स्टेशन तक पहुंचने से पहले ही किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेंका जिससे उसका कांच चटक गया. जांच ने सामने आया कि खेलते-खेलते 7 साल के बच्चे ने पत्थर फेंका था. इसके बाद बच्चे के पिता को बुलाया गया और फिर समझाइश की गई.