आप आदमी पार्टी ने की प्रेस वार्ता, शिक्षा स्वास्थ्य भ्रष्टाचार मुक्त मध्य प्रदेश बनाने का संकल्प

जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा की उप नगरी बानापुरा आम आदमी पार्टी सुनील गौर ने प्रेस वार्ता में आप आदमी पार्टी के मुद्दे एवं आम आदमी पार्टी की योजनाओं को सजा किया सिवनी मालवा विधानसभा 136 आप आदमी पार्टी से विधायक प्रत्याशी के रूप में सुनील गौर को आप आदमी पार्टी से खड़े होंगे सुनील गौर ने प्रेस वार्ता में कहा कि सिवनी मालवा की जनता को जो मूलभूत सुविधा मिलना थी वह आजादी के 75 में साल में भी नहीं मिल पाई है शिक्षा स्वास्थ्य एवं सड़कों की हालत जर्जर पड़ी हुई है एवं सभी विभागों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है आप आदमी पार्टी ने संकल्प लेकर आई है कि शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचारियों को दूर करने का संकल्प आप आदमी पार्टी ने लिया है एवं सिवनी मालवा विधानसभा से शुरू करते हुए पूरे मध्य प्रदेश को यह सभी व्यवस्था देने जा रहे हैं सुनील गौर ने यह भी कहा कि जात-पात की लड़ाई से ऊपर उठकर एवं जाति के नाम से चुनाव धर्म की राजनीति नहीं करना चाहिए जात-पात से ऊंचे उठकर जात और धर्म इंसानियत होना चाहिए मानव मात्र एक समान है सभी को एक समान न्याय एवं अधिकार मिलना चाहिए अन्य सब मुद्दों एवं संकल्पना को लेकर आप आदमी पार्टी मैदान पर उतरी है एवं पूरे मध्य प्रदेश में आप आदमी पार्टी इसी विचारधारा से कार्य करेगी.