Mallikarjun kharge Visit In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस का अभियान तेज हो गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक महीने के भीतर तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. जांजगीर चांपा, राजनंदगांव, बलौदा बाजार के बाद अब रायगढ़ जिले के दौरे पर आ रहे है. रायगढ़ में भरोसे के सम्मलेन में शामिल होने. इस दौरान सतनामी वोट )बैंक को साधने की कोशिश होगी.मल्लिकार्जुन खरगे 82 जैतखाम का शिलान्यास करेंगे.
82 जैतखाम का शिलान्यास होगा
दरअसल रायगढ़ के कोड़ातराई में कांग्रेस सरकार का बड़ा आयोजन है. भरोसे का सम्मेलन शामिल होने के लिए दोपहर 12:30 बजे मल्लिकार्जुन खरगे रायगढ़ पहुचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव और सभी कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे. इस मौके पर प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में निर्मित होने वाले जैतखाम का शिलान्यास होगा और शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रूपये की सामग्री व सहायता राशि वितरित की जाएगी.