सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, कहा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए।

बुरहानपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बुरहानपुर में एक दिवसीय दौरे पर आए, इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति द्वारा मध्य प्रदेश में जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने एवं बुरहानपुर में जल्द से जल्द बुरहानपुर मीडिया सेंटर बनाए जाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, श्री जंगाले ने बताया कि आए दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, वह अपनी जान जोखिम में डालकर कवरेज करते हैं, जिस कारण पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस समझ रहें है जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई है कि जल्द से जल्द मध्य प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। श्री जंगाले ने बताया कि हमारे प्रदेश के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर दिया गया है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने में विलंब कर रही है, जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं सरकार को इन दो राज्यों की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर देना चाहिए। वहीं उन्होंने बताया कि बुरहानपुर में भोपाल की तर्ज पर मीडिया सेंटर बनाने हेतु भी मांग की गई है इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।