आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की रिमांड और केंद्रीय एजेंसियों के एक्शन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में देखने मिल रहा है कि झूठे केस लगाकर विपक्षी पार्टियों और नेताओं को निष्क्रिय करने की कोशिश हो रही है. विपक्षी दलों को डराने की कोशिश की जा रही है. कई लोगों को तोड़कर भाजपा अपनी पार्टी में शामिल कर रही है जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.

व्यापारियों को भी किया जा रहा है टारगेट

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि केवल विपक्षी नेताओं को टारगेट नहीं किया जा रहा है बल्कि देशभर में बिजनेसमैन को भी बुरी तरह से टारगेट किया जा रहा है. बड़ा दुख होता है कि पिछले 5 से 7 साल में लगभग 12 से 13 लाख हाई नेटवर्थ बिजनेसमैन जो इंडस्ट्री और व्यापार चलाते थे और लोगों को नौकरियां दिया करते थे, वो भारत की नागरिकता छोड़कर विदेश चले गए हैं, और उन्होंने यहां पर अपने बिजनेस बंद कर दिए हैं. उनके पीछे भी ED, सीबीआई और इनकम टैक्स के लोग छोड़े हुए हैं.