बानापुरा दुर्गा कालोनी 22 वर्षीय युवक की हत्या आपसी विवाद को लेकर आरोपी फरार

सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा की दुर्गा कॉलोनी में गुरुवार-शुक्रवार की रात 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए मामला दुर्गा कॉलोनी का है यहां बीती रात कुछ लोगों ने एक साथ शराब पी शराब पीने के बाद आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ इस दौरान साथ में शराब पी रहे युवकों ने अरुण उइके पर वार कर दिया, जिससे अरुण की मौत हो गई आसपास के लोग आनन-फानन में अरुण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां डॉक्टर ऋषि साहू ने अरुण को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी उषा मरावी घटना स्थल पर पहुंची। आसपास के लोगों से जानकारी ली, जिसके बाद थाना प्रभारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर परिजनों से चर्चा की। वहीं थाना प्रभारी ने टीम बना आरोपियों की तलाश के लिए भेजा शुक्रवार सुबह मृतक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम किया। पीएम के बाद परिजन शव को ले जाने से इनकार करने लगे। परिजनों की मांग है कि पुलिस पहले आरोपियों को गिरफ्तार करें, इसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझाइश दी कि 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इस पर परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए गले पर है चोट के निशान – टीआई थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि दुर्गा कॉलोनी में गोंड समाज के 2 लोगों में आपस में झगडा हुआ था, उसमें मारपीट हुई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, कुछ लोगों ने मारपीट देखी थी। अभी पीएम कराया गया है, जैसे ही पीएम रिपोर्ट आती है आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीएम कर रहे चिकित्सक डॉ. ऋषि साहू ने बताया कि अरुण उइके (20) का पीएम किया है गले पर चोट के निशान हैं।