Israel-Palestine Conflict News: इजराइल और हमास के बीच एक बार फिर भिड़ंत हो गई है. हमास ने गाजा स्ट्रिप से इजरायल के ऊपर 5000 रॉकेट्स दागने का दावा किया है. हमास के हमले की वजह से आधिकारिक तौर पर एक महिला की मौत हुई है. इजराइल ने भी हमास को चेतावनी देते हुए युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है. इस बात की जानकारी सामने आई है कि हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसपैठ की है और सैनिकों पर गोलियां बरसाईं हैं.
फिलस्तीनी चरमपंथियों के संगठन हमास को इजराइल ने भी जवाब दिया है. गाजा स्ट्रिप के पास इजराइली सैनिकों और हमास के लड़ाकों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इजराइल ने गाजा स्ट्रिप पर हमला करना शुरू कर दिया है. ये पहला मौका नहीं है, जब इजराइल और फिलस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के बीच युद्ध हुआ है. 2021 में भी दोनों के बीच जंग हुई थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि इजराइल-फिलस्तीन विवाद क्या है, जिसकी वजह से इस बार हमास और इजराइल भिड़े हैं.
इजरायल-फलस्तीन का भूगोल क्या है?
मिडिल ईस्ट में मौजूद इजराइल एक यहूदी देश है. इसके पूर्वी हिस्से में वेस्ट बैंक मौजूद हैं, जहां ‘फिलस्तीन नेशनल अथॉरिटी’ फिलस्तीनी लोगों के लिए सरकार चलाती है. इसे संयुक्त राष्ट्र से मान्यता मिली हुई है. इजरायल के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से पर एक पट्टी है, जो दो तरफ से इजराइल से घिरी है, एक तरह से भूमध्यसागर है और एक तरफ से मिस्र की ओर से. इसे गाजा स्ट्रिप के तौर पर जाना जाता है. वेस्ट बैंक और गाजा स्ट्रिप को आमतौर पर फिलस्तीन के तौर पर जाना जाता है.