कलश यात्रा के साथ शुरू श्रीमद् भागवत कथा
जोबट नगर मंडी रोड पर स्थित न्यू अटल बिहारी बस टर्मिनल परिसर में सार्वजनिक श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ समिति व मुख्य सूत्रधार लड्डू गोपाल समिति के तत्वाधान में श्राद्ध पक्ष में पितरों की शांति हेतु सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई कथा के पूर्व नगर के गणेश मंदिर से एक विशाल कलश यात्रा ढोल धम को के साथ निकली जो कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा के दौरान जहां मातृशक्ति एक ही ड्रेस कोड में सर पर कलश धारण किए हुए दिखाई तो वही पंडित प्रमोद शर्मा अपनी पत्नी के साथ कलश यात्रा के आगे आगे पोती उठाये चल रहे थे ,आयोजन समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का घर-घर जाकर निमंत्रण देने के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब प्रचार प्रसार किया ताकि अधिक से अधिक श्रोता इस कथा का श्रवण लाभ ले सके इस सात दिवसीय कथा को लेकर मातृशक्ति में काफी उत्साह नजर आया गणेश मंदिर से प्रारंभ हुई कलश यात्रा अटल बिहारी बस टर्मिनल कथा स्थल पर पहुंची वहां मातृशक्ति सर पर कलश लिए थिरकती हुई नजर आई।
पश्चात विधि विधान से व्यास पीठ एवं पोती का पूजन अर्चन कर कथा प्रारंभ हुई। पंडित मयंक जी शर्मा द्वारा व्यास पीठ से कारो कारो जमुना जी को पानी लागे राधे राधे जैसे सु मधुर भजनों पर मातृ शक्ति थी रखती हुई नजर आई कथा सुनने से शांति तो मिलती है परंतु उसका जीवन में अनुसरण करने से ज्यादा शांति मिलती है उक्त बात व्यास पीठ से कथा के पहले दिन पंडित मयंक शर्मा ने कहीं कथा के पहले दिन श्रोताओं की इतनी भीड़ उमड़ी की आयोजन समिति द्वारा किया गया प्रयास कथा के पहले दिन ही सफल दिखाई दिया।