जी-20 समिट के लिए राजधानी दिल्ली को खूब सजाया गया. प्रगति मैदान पर भारत मंडपम के आसपास बाकी सजावट के साथ-साथ कई फव्वारे भी लगाए गए थे. अब जी20 खत्म होने के बाद एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है.

पता चला है कि भारत मंडपम के आस पास लगाए गए फव्वारों के नोजल्स (आगे का हिस्सा) को चुरा लिया गया है. अब तक चुराए गए नोजल्स की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

यह मामला पुलिस में शिकायत के बाद अब सामने आया है. भारत मंडपम के रख-रखाव का काम देख रही एजेंसी ने ये शिकायत पुलिस को दी है.

लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों ने बताया है कि ये नोजल स्टेनलेस स्टील की बनी थी. हर नोजल की कीमत 4 हजार रुपये बताई गई है. ये फव्वारे जी20 समिट के चलते सेंट्रल दिल्ली इलाके में लगाए गए थे. PWD अधिकारी ने बताया कि भारत मंडपम के बाहर से 24 नोजल चुराए गए हैं. वहीं दिल्ली गेट स्थित फव्वारे से 12 नोजल चुराए गए हैं. ये चोरी जी20 समिट खत्म होने के बाद हुई है, ऐसा भी कहा गया है.

क्या किसी CCTV कैमरे में संदिग्ध लोगों की पहचान हो पाई है? इस सवाल के जवाब में PWD अधिकारी ने बताया कि फिलहाल तक ऐसा नहीं है.

फिलहाल PWD ने चोरी हुए नोजल की जगह कुछ फव्वारों में प्लास्टिक के नोजल लगा दिए हैं. लेकिन भारत मंडपम के बाहर लगे फव्वारे बड़े हैं, उनमें सिर्फ स्टेनलेस स्टील के ही नोजल लग सकते हैं, इसलिए अभी उनको इसी स्थिति में छोड़ दिया गया है.