दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. प्रदूषण पर नियंत्रण करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से सवाल किए हैं. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय 13 हॉटस्पॉट को लेकर एक्टिव हो गए हैं. इन इलाकों के लिए उन्होंने 13 कोऑर्डिनेशन टीमें बनाई हैं. हालांकि, इस बीच प्रदूषण ने भी रफ्तार पकड़ी हुई है.
जैसे-जैसे सर्दियों की दस्तक हो रही है, वैसे-वैसे प्रदूषण में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिल्ली के कुछ इलाकों में आज, 12 अक्टूबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में भी दर्ज किया गया है. आइए जानते हैं, आज सुबह 8 बजे के करीब उन इलाकों का हाल जहां एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंचा
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.