तेन्दूआ की रेलवे दुर्घटना से मृत्यु हुई, वन मंडल टी ने घटना स्थल का निरीक्षण!

राजधानी भोपाल दिनांक 12.10.2023 को वनपरिक्षेत्र समर्धा सामान्य वनमंडल भोपाल अंतर्गत प्रातः 08:05 बजे रेलवे कन्ट्रोल रूम से दुर्घटना में एक तेन्दूआ के मरने की सूचना प्राप्त हुई, मौका स्थल का निरीक्षण करने पर पाया कि घटना बीट अमोनी के कक्ष क्रमांक – RF 165 के बीच से गुजरने वाले रेलवे ट्रेक के पोल्स कमांक- 853/13 से 853/15 के बीच वन्यप्राणी मादा तेन्दूआ की रेलवे दुर्घटना से मृत्यु हुई है, तथा निकट ही अविकसित तेन्दूआ बच्चा मृत पाया गया, मृत मादा तेन्दूआ को समस्त विच्छेदित अवयवों सहित वन विहार भोपाल लाया गया डा० अतुल गुप्ता पशु चिकित्सक वन विहार भोपाल व डा० देशमुख पशु चिकित्सक (NTCA) द्वारा पोस्टमार्टम किया गया,

पोस्टमार्टम उपरांत वन्यप्राणी मादा तेन्दूआ की उम्र लगभग 7-8 वर्ष पायी गयी, समस्त अवयवों व विच्छेदित अंगो सहित राजेश खरे, वनसंरक्षक वन वृत्त भोपाल, आलोक पाठक वनसंरक्षक एवं पदेन वनमंडलाधिकारी भोपाल, आर.एस. भदौरिया उपवनमंडलाधिकारी भोपाल, शिवपाल पिपरदे वनपरिक्षेत्र अधिकारी समर्धा भोपाल की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया।