सिवनी मालवा बायपास सड़क 834.36 लाख लागत से निमार्ण कार्य चालू, दोनो कोर शोल्डर कार्य भी होगा
जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा के बाईपास का कार्य वापस चालू किया गया है सिवनी मालवा बाईपास कई बार बन चुका है लेकिन मजबूती से न बनने के कारण एवं विपक्ष ने भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाते हुए सिवनी मालवा बाईपास को एटीएम मशीन का नाम दिया है,
विपक्ष ने कई बार यह आरोप लगाते हुए कहा है कि सिवनी मालवा बाईपास के कार्यों में भ्रष्टाचारि की जाती है एवं मजबूती से नहीं बनाया जाता है जिसके कारण आम नागरिकों को दिक्कतों का सामना लगातार करना पड़ता है यह बाईपास दो से तीन बार पहले भी रोड निर्माण कार्य हो चुका है, अब एक बार और सिवनी मालवा बाईपास का ठेका हुआ है जिसकी लागत 834.36 लाख रुपए की लागत से बना है एवं जिसकी चौड़ाई लम्बाई 6.80 फ़ीट है चौड़ाई डामरी करण किया जाना है.
दोनो कोर शोल्डर कार्य भी किया जाना है इस बार सिवनी मालवा बाईपास का ठेका रायगढ़ के ठेकेदार युवराज इंटरप्राइजेज को दिया गया है यह ठेका दिनांक 01/06 /23 को दिया गया है एवं 31-01. 24 तक समय में पूरा करके देना है एवं बायपास रोड की मजबूती कितनी अच्छी होगी एवं इस बार कितना गुणवत्ता का कार्य बाईपास सड़क पर होगा यह देखना होगा आम जनता एवं विपक्ष ने लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है वही पी डबल्यू डी इंजीनियर टेबल बाईपास सड़क प्रभारी भागवत गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सड़क की लागत एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य किया जाएगा सड़क परिवारी इंजीनियर भागवत गुर्जर ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि कार्य शीघ्र से शीघ्र किया जाएगा।