मध्य प्रदेश के धार जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक तीन साल के बच्चे पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले में बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया. उसके परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

जिस बच्चे की मौत हुई है, उसका नाम रवींद्र भवेल है. उसका इलाज महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में चल रहा था. डॉक्टरों की टीम ने बच्चे की जान बचाने की अपनी ओर से पूरी कोशिश की, लेकिन उसने गुरुवार को दम तोड़ दिया.

मधुमक्खियों के डंक से बच्चे का पूरा शरीर सूज गया था

अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि मधुमक्खियों के डंक से बच्चे का पूरा शरीर सूज गया था. मधुमक्खियों ने बच्चे के चेहरे को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. डॉक्टरों ने बताया कि मधुमक्खियों ने बच्चे के नाक, कान और आंख पर भी डंक मारे थे. बच्चे के कान और श्वास नली से मधुमक्खियां निकाली गई थीं.

परिजन ने बताया कि बुधवार को बच्चे की मां खेत की ओर जा रही थी, तभी बच्चा भी उसके पीछे-पीछे आने लगा, इसी दौरान अचानक ही मधुमक्खियों का झुंड आया और बच्चे पर हमला बोल दिया.