देश को आज पहली रैपिड रेल रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) की सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण के तहत साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने उसमें सफर भी किया. पीएम मोदी स्कूली बच्चों से बातचीत करते हुए नज़र आए. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं.

पीएम मोदी ने कहा किआज पूरे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण है. आज भारत की पहली रैपिड रेल सेवा ‘नमो भारत’ ट्रेन राष्ट्र को समर्पित हुई है.इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं. कल से आम नागरिक इस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे. इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को ‘नमो भारत’ का नाम दिया गया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कल इसका नाम बदलने की घोषणा की थी.

पीएम मोदी ने भी की यात्रा

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे का पहला चरण 17 किलोमीटर लंबा है. यानी अभी यात्री गाजियाबाद के साहिबाबद से दुहाई डिपो तक यात्रा कर सकेंगे. साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का ट्रेन किराया 50 रुपए रखा गया है. वहीं, प्रीमियम कोच के लिए 100 रुपए चुकाने होंगे.