अपने इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान (Pakistan Economic Crisis) में एक ओर जहां महंगाई की मार से जनता त्रस्त है, तो वहीं दूसरी ओर हवाई यात्रा के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. दरअसल, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) बंद होने की कगार पर पहुंच चुकी है और इसका बड़ा कारण है एयरलाइन पर मौजूद पाकिस्तान स्टेट फ्यूल (PSO) का बकाया. इसका भुगतान न कर पाने के चलते फ्यूल सप्लाई ठप (Pakistan Fuel Crisis) है और इस वजह से उड़ानें संचालित नहीं हो पा रही है. बीते 14 अक्टूबर के बाद से करीब 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं.
322 उड़ानों को किया गया रद्द
डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने 14 अक्टूबर 2023 के बाद महज 10 दिन में ही अपनी 300 से ज्यादा उड़ानों को कैंसिल किया है. आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में फ्यूल शॉर्टेज के चलते ये उड़ानें कैंसिल करनी पड़ी है. रिपोर्ट में ये आशंका भी जाहिर की गई है कि यही हालात रहे तो फिर PIA बंद हो सकती है. इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान स्टेट ऑयल का बकाया भुगतान न कर पाने के चलते जो 322 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं, उनमें से 134 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें थीं. फ्लाइट्स रद्द होने का ये आंकड़ा 14 अक्टूबर के बाद का है.
क्या बोले PIA के प्रवक्ता?
एक ओर पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था (Pakistan Economy) का बुरा हाल और दूसरी ओर बड़े पैमाने पर उड़ानें कैंसल होने से हवाई यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. Fuel Crisis की वजह से बदहाली का शिकार हुआ पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक प्रवक्ता के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संकट के समय में एयरलाइन मैनेजमेंट यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों के जरिए यात्रा कराने की कोशिश में लगा हुआ है.