World News in Hindi: तुर्किये की संसद ने गाजा में संघर्ष के बीच इजरायल के कथित समर्थन को लेकर मंगलवार को अपने रेस्तरां से कोका कोला और नेस्ले प्रॉडक्ट्स को हटा दिया. रायटर्स के मुताबिक देश की ग्रैंड नेशनल असेंबली ने कंपनियों का नाम लिए बिना कहा, ‘इजरायल का समर्थन करने वाली कंपनियों के प्रडॉक्ट्स संसद परिसर में रेस्तरां, कैफेटेरिया और टी हाउस में नहीं बेचे जाएंगे.’
एक संसदीय सूत्र ने कहा कि कोका-कोला पेय पदार्थ और नेस्ले इंस्टेंट कॉफी ही ऐसे ब्रांड थे जिन्हें मेनू से हटाया गया था. यह फैसला इजरायल का समर्थन करने के लिए ‘इन कंपनियों के खिलाफ भारी सार्वजनिक आक्रोश’ पर एक प्रतिक्रिया है.
संसद के बयान में नहीं है ये जिक्र
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक न तो संसद के बयान और न ही सोर्स ने यह बताया कि कोका-कोला और नेस्ले ने किस तरह से इजरायल के युद्ध प्रयास का समर्थन किया है.
पिछले महीने नेस्ले ने कहा था कि उसने ‘एहतियात’ के तौर पर इजरायल में अपने एक प्रॉडक्शन प्लांट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया, जिससे वह युद्ध पर प्रतिक्रिया देने वाली पहली कंज्यूमर प्रॉडक्ट कंपनी बन गई है.