Delhi: दिवाली के बाद से राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण, लोगों को  इससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। दिल्ली के कुछ इलाकों का हाल काफी ज्यादा बुरा है। कुछ स्थानों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के करीब पहुंचने वाला है।यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप की स्टेज लागू कर दी गई है। जिसकी वजह से दिल्ली और इससे सटे शहरों में नई पाबंदियां लागू कर दी गई है।

खराब श्रेणी में दर्ज AQI:

CPCB से पता चला कि दिल्ली में सुबह 9.10 बजे AQI 367 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली के प्रमुख निगरानी स्टेशनों-एनएसआईटी द्वारका (411), जहांगीरपुरी (407), विवेक विहार (423), वजीरपुर (412) और आनंद विहार (468) में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।मौसम विभाग ने दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहने की संभावना जताई। राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार है।

दिल्ली के साथ और जगह के बुरे हाल:

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कई क्षेत्रों में सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार सुबह गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 340, नोएडा का 342 और दिल्ली का एक्यूआई 372 रहा. ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 340, फरीदाबाद में 344, गुरुग्राम में 341, भिवानी में 336, बहादुरगढ़ में 366, बुलंदशहर में 272, हापुड़ में 305, मेरठ में 194 और सोनीपत में 349 दर्ज किया गया।