मध्यप्रदेश के भिंड में सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती को भिंड में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई , जिला पुलिस बल भिण्ड एवं 17 वी वाहिनी एस ए एफ के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः पुलिस लाइन भिण्ड से शहीद पार्क सर्किट हाउस के पास तक पुलिस बलों द्वारा मार्च पास्ट आयोजित किया गया ,उसके ठीक बाद इंदिरा गांधी चौक कोतवाली से राष्ट्रीय एकता दौड़ ( रन फॉर यूनिटी) मिनी मैराथन का आयोजन भी खेल विभाग के सहयोग से किया गया,उसके तत्पश्चात उपस्थित सभी को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई गई। अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरूष्क्रत भी किया गया।
Join DV News Live on Telegram
In Bhind, Madhya Pradesh, the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel was celebrated as National Unity Day in Bhind, under the joint aegis of District Police Force Bhind and 17th Corps SAF, from Police Line Bhind near Shaheed Park Circuit House in the morning. March passed organized by police forces, Right after that, Rashtriya Ekta Run (Run for Unity) Mini Marathon was also organized from Indira Gandhi Chowk Kotwali in collaboration with Sports Department, after that, all present were administered the oath of National Unity Day by the Superintendent of Police. Those who performed well were also awarded.