Indian cricket team Schedule December 2023: वर्ल्ड कप 2023 के समापन के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ खेलने उतरी. जहां फ‍िलहाल वो 2-1 से आगे है. इस सीरीज के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ मुकाबला करते हुए नजर आएगी. 10 दिसंबर से शुरू हो हो रहे इस अफ्रीकी दौरे में टीम इंड‍िया 3 टी20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी.

टीम इंडिया के शेड्यूल की बात की जाए तो वह दिसंबर में खूब बिजी रहेगी. कुल मिलाकर टीम इंड‍िया दिसंबर में ही कुल 9 मैच खेलेगी. इसमें 2 टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ हैं.

वहीं 7 मैच साउथ अफ्रीका से होने हैं. इन 7 मैचों में तीन टी20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच शामिल है. यानी दिसंबर में टीम इंड‍िया 30 में से 13 दिन खेलते हुए नजर आएगी. इस ल‍िहाज से यह महीना टीम इंडिया के लिए बहुत टाइट रहने वाला है.

कोहली हैं भारत vs साउथ अफ्रीका वनडे मैचों सर्वाध‍िक रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी

विराट कोहली भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैचों में सर्वाध‍िक रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी हैं. उन्होंने 17 ODI मैचों में 74.83 के एवरेज से 898 रन बनाए हैं. वहीं वनडे से हाल में संन्यास लेने वाले क्व‍िवंटन डिकॉक ने 8 वनडे मैचों में 625 रन बनाए हैं. इसके बाद हाश‍िम अमला (14 मैच 582 रन), सच‍िन तेंदुलकर (22 मैच 553 रन) हैं.

अन‍िल कुंबले के नाम हैं सबसे ज्यादा टेस्ट व‍िकेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अन‍िल कुंबले के नाम है. कुंबले ने 12 मैचों में 45 विकेट लिए हैं. इसके बाद जवागल श्रीनाथ (8 मैच 43 विकेट), एलन डोनाल्ड (7 मैच 40 विकेट), शॉन पोलाक और डेल स्टेन (8 मैच 39 विकेट ) हैं. वहीं मोहम्मद शमी के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 मैचों में 35 विकेट हैं.