टीकमगढ़: एक नवम्बर 2022 को  गौ-नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत आज गोपाष्टमी का महापर्व जिले की सभी गौशालाओं में विधि विधान से मनाया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा नागरिकों द्वारा गौशाला पहुंचकर गौ माता की पूजा अर्चना के साथ ही घरों में भी गौ माता की आरती उतारकर पूजा अर्चना की गई तथा गौवंश की सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना की गई।

गोपाष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने पपौरा स्थित दयोदय गौशाला पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में गौ पूजन कर गाय-बछड़े को तिलक लगाकर गुड़ चना खिलाया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री द्विवेदी ने उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग को सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने श्रमदान हथकरघा केंद्र का भी निरीक्षण किया।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल, जनपद सीईओ श्री संजीव गोस्वामी, तहसीलदार श्री जन्मेजय मिश्रा, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. डीके विश्वकर्मा, दयोदय गौशाला के अध्यक्ष श्री देवेंद्र बुखारिया, गौशाला के कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र पहलवान सहित संबंधित अधिकारी तथा गौशाला के कर्मचारी उपस्थित रहे।