श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ भोपाल में करीब ढाई घंटे प्रदर्शन हुआ, राजपूतों ने एमपी नगर में पहले धरना दिया, फिर जाम लगा दिया, पुलिस की समझाइश के बाद जब सिटी बसों को निकलने दिया तो अन्य गाड़ियां भी गुजरने लगी इस दौरान पुलिस और राजपूत समाज के युवकों में तीखी नोकझोंक हुई बाद में पुलिस ने कुछ युवकों को जबर्दस्ती उठा दिया। सुबह 11 बजे से शुरू हुए प्रदर्शन में करणी सेना की मांग थी कि 24 घंटे में हत्यारों को गिरफ्तार कर उनका एनकाउंटर करें वर्ना करणी सेना पूरे देश में उग्र प्रदर्शन करेगी प्रदर्शन के चलते MP नगर चौराहा के आसपास जाम की स्थिति बन गई गाड़ियों की कतार ISBT (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) तक पहुंच गई सिटी बसों में सवार यात्री परेशान होते नजर आए। जाम के दौरान वाहन चालकों से प्रदर्शनकारियों से नोंक-झोंक भी हुई।

विरोध में गाड़ी के टायर जलाए

करणी सेना के अध्यक्ष कृष्णा बुंदेला ने कहा- राजपूत समाज के गौरव सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या साजिश के तहत की गई है लंबे समय से वे सुरक्षा की मांग कर रहे थे पंजाब पुलिस ने भी राजस्थान पुलिस को उन्हें सुरक्षा देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया इस कारण गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई, आज राजस्थान में बंद है जब तक हत्यारों का एनकाउंटर न हो, तब तक राजस्थान सरकार को शपथ नहीं लेने देंगे, मध्यप्रदेश के शहरों में भी प्रदर्शन किया जा रहा है।