छिन्दवाड़ा

त्रिवेणी की प्राण प्रतिष्ठा अटल वाटिका में.

समर्थ सद्गुरू श्री दादा गुरू के कृपा पात्र नर्मदा एवम प्रकृति उपासक आचार्य श्री रविकान्त शास्त्री जी के पावन सानिध्य में जिले के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ हितेश मिश्रा जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रकृति एवम पर्यावरण के संरक्षण के लिए माटी के अस्तित्व के लिए आज अटल वाटिका पार्क में त्रिवेणी अर्थात बट; पीपल, नीम वृक्ष की प्राण प्रतिष्ठा किया गया जिसमें ।आचार्य श्री ने त्रिवेणी का महत्व बताते हुए कहा कि बट वृक्ष में परब्रह्म,पीपल साक्षात नारायण है और नीम में मां आद्यशक्ति का वास हैै ।

इस प्राण प्रतिष्ठा में डॉ एन .के .सोमकुंवर ,अमित बड़खनिया, कामेश सूर्यवंशी ,बबिता बंदेवार ,पवित्रा धुर्वे और सिद्धि विनायक सेवा समिति छिन्दवाड़ा के अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा पूरी गोस्वामी, सचिव ड्रा महेश बंदेवार , दर्श , डी पी गोस्वामी, रोहिणी ,पावनी, प्रीति बंदेवार,श्रीमती श्रद्धा दुबे,मीडिया प्रभारी नलिन पुरी  उपस्थित रहे