सीवनी मालवा
भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदा पुरम के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत सभागृह सिवनी मालवा में तहसीलदार राकेश खजूरिया की अध्यक्षता में बीएलओ एवं सुपरवाइजर की बैठक संपन्न हुई |
जिसमें मास्टर ट्रेनर्स सुरेंद्र कुमार पाटिल एवं प्रकाश व्यास द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विस्तार से बताया गया जिन मतदाताओं की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ना है 6 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 318 मतदान केदो पर किया जाएगा 6 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक दावे आपत्ति लेना है इसके तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ना, मतदाता सूची से नाम काटना तथा संशोधन करना आदि प्रमुख है 22 फरवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा |
तहसीलदार राकेश खजूरिया द्वारा बताया गया कि मतदान केंद्र में किसी भी प्रकार का संशोधन हो तो प्रस्ताव बीएलओ सुपरवाइजर के माध्यम से प्रस्तुत होंगे तथा जिन मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाता है नवीन मतदान केंद्र बनाया जाएगा इसके प्रस्ताव आयोग को समय सीमा में भेजे जाएंगे |
जो मतदान केंद्र क्षतिग्रस्त है उन्हें अन्य शासकीय भवन में शिफ्ट करना है तो विधिवत्त प्रस्ताव बनाकर आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे यदि किसी मतदाता का मतदाता सूची पर नाम काटना है तो सबसे पहले नोटिस जारी किया जाए फार्म न-7 पर भी स्पष्ट रूप से लिखा जाए की मतदाता का नाम काटना उचित है या अनुचित है मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी बैठक दो शिफ्ट में आयोजित की गई जिसमें समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे
सीवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर