Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्य आधार पर मिली जमानत सुप्रीम कोर्ट ने 8 जनवरी तक बढ़ा दी है. कोर्ट ने 26 मई को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन को चिकित्सकीय आधार पर छह सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी थी.

आप नेता जैन की अंतरिम जमानत इसके बाद से कई बार बढ़ाई जा चुकी है. भारत के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने मामले में जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित करने से गुरुवार (14 दिसंबर) की दोपहर को ही इनकार किया. उन्होंने कहा था कि संबंधित जस्टिस इस पर निर्णय लेंगे. दरअसल, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैन को 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था.